Microsoft Windows क्या है?
Microsoft Windows क्या हैं?
Windows, इसे Microsoft Windows के नाम से भी जानते है, एक कम्प्युटर प्रोग्राम है. जिसे Operating System कहते है. MS Windows को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है. Windows एक जानामाना OS है, जिसे अधिकतर Desktop Computers में उपयोग लिया जाता है. वर्तमान समय में Windows को छोटे उपकरणों के लिए भी विकसित किया गया है जैसे; tablet pc, mobile phone आदि. Windows के पहले संस्करण से लेकर अब तक Windows के कई संस्करण आ चुके है. Windows का सबसे नवीनतम संस्करण Windows 10 है.
Windows को अधिक समझने के लिए जरूरी है कि हमे Operating System के बारे में जानकारी हो इसलिए नीचे इसके बारे में बताया गया हैं .
Operating System क्या है?
Operating System छोटे रूप मे इसे OS कहते है, एक ऐसा कम्प्युटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्युटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. OS उपयोक्ता तथा कम्प्युटर के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है. यह हमारे निर्देशो को कम्प्युटर को समझाता है. इसी के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता है…
0 Comments