Ticker

6/recent/ticker-posts

उल्टा पुल्टा कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन

 

उल्टा पुल्टा कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन

कभी-कभी Computer को चलाते समय एक Problem अाती है कि computer screen उल्‍टा हो जाता है। अचानक हुए इस बदलाव से कई computer user घबरा जाते हैं और मान लेते है कि Computer पर Virus का हमला हो गया है या उनका Computer खराब हो गया है। अगर आपके साथ भी एेसा हुआ है तो अब आप इस समस्‍या को बडी ही आसानी से ठीक कर सकते हैं।



अगर आपके computer screen बिलकुल इस Image की तरह उल्‍टा हो गया है तो बस यह Step Follow  कीजिये-


अपने Keyboard की Ctrl और Alt key को दबाईये और साथ में arrow key को दबाईये आपका  computer screen ठीक हो जायेगा।

Post a Comment

0 Comments

Search This Blog