Ticker

6/recent/ticker-posts

कंप्यूटर के बारे में रोचक तथ्य(Facts about computer in hindi)

 कंप्यूटर के बारे में दिलचस्प रोचक तथ्य

कंप्यूटर आज के जमाने में सबसे जरूरी चीजों में से एक है। जब से कंप्यूटर का चलन शुरू हुआ है, विश्व की काया ही पलट गयी है।

इस लेख में हमनें कंप्यूटर के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताये हैं, जिन्हें जानकर आप जरूर चौंक जायेंगे। 


कंप्यूटर के बारे में रोचक तथ्य
(Facts about computer in hindi)

  • चार्ल्स बाबेज ने 1833 में कम्प्युटर के सारे अंगों का आविष्कार कर दिया था।
  • Z1 पहला डिजिटल कम्प्युटर था जो की कोंरंड जुसे ने 1936 में बनाया था।
  • एलन टुरिन्ग कम्प्युटर साइन्स और आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस के पिता हैं।
  • एमआईटी के एक कम्प्युटर सिस्टम द्वारा यह पता लगाया जा सकता है की आपकी मुस्कान असली है या झूठी।
  • जॉन लस्सेस्टर को डिज़्नी से निष्काषित कर दिया गया था क्योंकि उन्होने कम्प्युटर एनिमेशन को वहाँ बढ़ावा दिया।
  • डरटी डज़न (Dirty dozen) एक 12 इंजीनियर का समूह था जिसने की पहला आईबीएम कम्प्युटर बनाया था।
  • लगभग 30,000 वैबसाइट रोज हैक होती हैं।
  • पहला कम्प्युटर माऊस लकड़ी के द्वारा डौग एंगेल्बर्ट ने 1964 में बनाया था।
  • 1939 में पहला एल्क्ट्रो मैकनिकल कम्प्युटर बनाया गया था| 
  • 1979 में पहली हार्ड डिस्क ड्राइव बनाई गयी थी जो की उपयोगकर्ता के डाटा को रखने के काम में आता था। इसमे केवल पाँच एमबी डाटा ही रखने की क्षमता थी।


Post a Comment

0 Comments

Search This Blog